WTF Wednesday: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा (Dia Mirza) ने हाल में ही अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया। यह सामान्य सी बात है, एक महिला प्रेग्नेंट है और उसने लोगों के साथ अपनी खुशी शेयर की है। दीया के ऐलान के बाद उन्हें बधाइयां मिलनी चाहिए थीं और ऐसा हुआ भी...। बॉलीवुड हस्तियों ने दीया मिर्जा को जमकर बधाइयां भेजीं लेकिन खुशी के इस मौके पर कुछ जजमेंटल लोगों ने वही काम किया, जिसकी उनसे उम्मीद थी। Also Read - Dia Mirza ने ट्रोल्स को दिया मुंहतोड़ जवाब, शादी से पहले प्रेग्नेंसी को लेकर पूछा था ये सवाल
दीया मिर्जा ने लगभग डेढ़ महीने पहले ही वैभव रेखी के साथ सात फेरे लिए हैं। यह उनकी दूसरी शादी है। कुछ लोगों को यह बात गले नहीं उतर रही है कि दीया मिर्जा शादी करते ही कैसे प्रेग्नेंट हो सकती हैं ? उन्हें इस बात से ऐतराज है कि दीया मिर्जा ने शादी करते ही अपनी प्रेग्नेंसी का कैसे ऐलान कर दिया। Also Read - Dia Mirza ही नहीं, इन हसीनाओं ने भी छुपाई थी ये बात, शादी से पहले ही प्रेग्नेंट थीं ये 14 अभिनेत्रियां !!
इन लोगों ने दीया मिर्जा के इंस्टाग्राम पोस्ट पर भद्दी-भद्दी बातें लिखीं और उनका मजकर मजाक उड़ाया। दीया मिर्जा पर तो इसका कोई खास असर नहीं पड़ा क्योंकि वो बेबाक अदाकारा हैं और हर मुद्दे पर खुलकर अपने विचार शेयर करती हैं। दिया मिर्जा ने एक महिला के कमेंट का जवाब देते हुए बताया कि उन्होंने प्रेग्नेंसी की वजह से शादी नहीं की बल्कि जब वो वैभव के साथ शादी की प्लानिंग कर रही थीं, तब उन्हें पता चला कि वो प्रेग्नेंट हैं।
Also Read - Dia Mirza ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, शादी के डेढ़ महीने बाद ही सुनाई खुशखबरी
दिया मिर्जा को यूं तो सफाई देने की कोई जरूरत नहीं थी लेकिन फिर भी उन्होंने अपना पक्ष रखा ताकि बेवजह कमेंट कर रहे लोगों की जुबान बंद हो जाए। इसमें वो कितनी कामयाब हुईं यह उनके पोस्ट पर अभी तक आ रहे कमेंट्स से मापा जा सकता है।
लेकिन दीया मिर्जा के प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट पोस्ट पर कमेंट कर रहे लोगों की मानसिकता समझने की जरूरत है कि ये लोग क्यों दीया मिर्जा का मजाक उड़ा रहे हैं ? असल में ये स्वतंत्र होती महिलाओं को उन्हीं बेड़ियों में कैद रखना चाहते हैं, जिनमें वो सालों से बंधी हुई हैं। ये कमेंट करके बताना चाहते हैं कि अगर लड़कियां उनकी सोच के मुताबिक नहीं चलेंगी तो उन्हें मजाक का पात्र बना दिया जाएगा।
मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूं क्योंकि दीया मिर्जा के पोस्ट पर बधाई भरा कमेंट करने वाली मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) को भी लोगों ने नहीं छोड़ा। मलाइका अरोड़ा अपने से छोटी उम्र के कलाकार अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) को डेट कर रही हैं, यह हर किसी को पता है। मलाइका ने जैसे ही दीया मिर्जा के पोस्ट पर कमेंट किया, लोगों ने उनसे पूछना शुरू कर दिया कि उनका और अर्जुन कपूर का बेटा कब दुनिया में आ रहा है ?


दीया और मलाइका ने अपने बलबूते बॉलीवुड में बड़ा मुकाम हासिल किया है, लेकिन इन्हें लोग उनके काम से नहीं बल्कि निजी जिंदगी में लिए गए फैसलों की वजह से जज करते हैं। महिलाओं की स्वतंत्रता से परेशान हो रहे लोगों को क्या जवाब देना है, यह फैसला आप पर है लेकिन इस बात में दोराय नहीं है कि महिलाओं के लिए स्वतंत्र समाज के निर्माण में दीया और मलाइका जैसी महिलाओं की अहम भूमिका रहेगी।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें...