1000 करोड़ क्लब के बादशाह हैं ये सितारे, लिस्ट में ताजा जुड़ा है KGF 2 स्टार Yash का नाम
कन्नड़ सुपरस्टार यश की हालिया रिलीज फिल्म केजीएफ 2 आखिरकार 1000 करोड़ रुपये की वर्ल्डवाइड कमाई हासिल कर चुकी है। इसी के साथ सुपरस्टार यश, आमिर खान और प्रभास के साथ इस खास क्लब का हिस्सा बन चुके हैं। यहां देखें लिस्ट।