पर्दे पर खुद से बड़ी उम्र के एक्टर की मां बन चुकी हैं ये TV हसीनाएं
Actress Plays Mother Of Elder Actor: टीवी की ऐसी हसीनाओं के बारे में तो सुना है, जिन्होंने हमउम्र एक्टर की मां का किरदार अदा किया हो। इसमें हिना खान से लेकर श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) तक शामिल है। लेकिन ऐसी टीवी एक्ट्रेस के बारे में शायद ही जानते होंगे, जिन्होंने अपने से बड़ी उम्र के एक्टर की मां का किरदार निभाया हो। इस लिस्ट में बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) की टीना दत्ता (Tina Datta) से लेकर 'भाभी जी घर पर हैं' की सोमा राठौड़ तक शामिल हैं। इन हसीनाओं ने अपने से बड़ी उम्र के एक्टर की मां का रोल न केवल बखूबी अदा किया, बल्कि शो को भी टीआरपी लिस्ट में बहुत आगे पहुंचाया। तो चलिए एक नजर डालते हैं इन हसीनाओं पर-