10 Photos

TV की इन 9 हसीनाओं ने फैंस के सामने खोली थी पर्सनल प्रॉब्लम, Rupali Ganguly को थी ये गंभीर बीमारी

TV Actresses Talk About On Personal Problems: टीवी इंडस्ट्री की कई हसीनाओं ने अपनी निजी जिंदगी पर खुलकर बात की है। इस बीच कुछ एक्ट्रेसेस ने अपनी परेशानियों का भी खुलासा किया, जिसमें रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) से रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) का नाम है।

Advertisement

September 25 2023, 11:29 AM

By Kavita

टीवी की इन हसीनाओं पर टूट चुका है दुखों का पहाड़

TV Actresses Talk About On Personal Problems: टीवी इंडस्ट्री की एक्ट्रेसेस आज के समय में बॉलीवुड हसीनाओं को मात दे रही हैं। कई टीवी हसीनाएं अपनी एक्टिंग से फैंस का दिल जीत चुकी हैं। फैंस भी अपनी चहेती अदाकारा के लिए अपना प्यार लुटाने का एक भी मौका नहीं छोड़ते हैं। सोशल मीडिया के जरिए टीवी एक्ट्रेसेस अपनी डेली लाइफ का खुलासा करती रहती हैं, लेकिन कुछ हसीनाओं ने अपनी निजी परेशानियां का भी खुलासा किया है। रुबीना दिलैक से लेकर रुपाली गांगुली तक टीवी की कुछ एक्ट्रेसेस ने इंटरव्यू और रियलिटी शोज में अपनी पर्सनल प्रॉब्लम्स का खुलासा किया है।

रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly)

अनुपमा एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने खुलासा किया था कि उन्हें मां बनने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। आरजे सिद्धार्थ कन्नन के साथ एक इंटरव्यू में रुपाली ने बताया कि उन्हें थायराइड था और उन्हें कंसीव करने में दिक्कत हो रही थी। Also Read - Anupamaa Spoiler 8 December: मालती देवी को घर से बाहर फेंकने की धमकी देगी अनुपमा, बरखा की बजा डालेगी बैंड

जैस्मिन भसीन (Jasmine Bhasin)

जैस्मिन भसीन टीवी की टॉप एक्ट्रेस हैं, लेकिन पर्सनल लाइफ में उन्हें भी काफी परेशानियों का सामना पड़ा। जैस्मिन भसीन ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उन्होंने सुसाइड की कोशिश की थी।

Advertisement

सृष्टि झा (Srishti Jha)

टीवी सीरियल कुमकुम भाग्य फेम सृति झा की अलैंगिक पर एक कविता काफी वायरल हुईथी, जिसका टाइटल था 'कन्फेशन्स ऑफ ए रोमांटिक एसेक्सुअल'। उन्होंने बताया कि कैसे एक अलैंगिक के रूप में पहचान बनाने के लिए उन्हें तमाम संघर्षों का सामना करना पड़ा। Also Read - Anupamaa Spoiler 1 December: क्लब में सबके बीच अनुपमा को किस करेगा अनुज, मालती देवी बिछाएगी नया जाल

शमा सिकंदर (Shama Sikander)

शमा सिकंदर ने बाइपोलर डिसऑर्डर से पीड़ित होने के बारे में खुलासा किया था। एक्ट्रेस ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह एक समय पर डिप्रेशन में चली गई थीं। हालांकि, अब वह पूरी तरह ठीक हैं।

अविका गौर (Avika Gaur)

टीवी एक्ट्रेस अविका गौर को सीरियल बालिका वधू से बहुत प्यार मिला। इस सीरियल के बाद अविका अचानक गायब हो गईं और कमबैक में उन्होंने बताया कि उनका वजन काफी बढ़ गया था। अविका ने लंबे चौड़े पोस्ट में खुलासा किया कि उन्होंने 18 किलो वजन कम किया है। Also Read - Anupamaa 30 November Spoiler: अनुज के सामने मालती देवी की हेकड़ी निकालेगा वनराज, अनुपमा तो बजा देगी बैंड

Advertisement

रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik)

रुबीना दिलैक इन दिनों अपने प्रेग्नेंसी पीरियड को एंजॉय कर रही हैं, लेकिन एक समय पर एक्ट्रेस का रिश्ता टूटने वाला था। रुबीना दिलैक ने बिग बॉस में खुलासा किया था कि उनका और अभिनव का एक समय पर तलाक होने वाला था।

सुमोना चक्रवर्ती (Sumona Chakravarti)

सुमोना चक्रवर्ती ने खुलासा किया था कि वह एक गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं। सुमोना के मुताबिक वह स्टेज-4 एंडोमेट्रियोसिस से जूझ रही हैं। इस बीमारी के चलते उन्हें काफी मुश्किलों और दर्द को झेलना पड़ता है। Also Read - Anupamaa 29 November Spoiler: पाखी को घर से निकालने की धमकी देगा अनुज, तपिश-डिंपी को साथ देख बौखलाएगा वनराज

पायल रोहतगी (Payal Rohatgi)

पायल रोहतगी रियलिटी शो लॉकअप का हिस्सा बनी थीं। तब एक्ट्रेस ने कंगना रनौत के सामने खुलासा किया था कि वह बाइपोलर डिसऑर्डर से पीड़ित हैं। इस दौरान एक्ट्रेस को निशा रावल ने संभाला था।

Advertisement

जिया शंकर (Jiya Shankar)

जिया शंकर ने बिग बॉस के घर में खुलासा किया था कि वह अपने पिता को बिल्कुल पसंद नहीं करतीं। इस वजह से वह अपने पिता का नाम भी इस्तेमाल नहीं करतीं।