नोट छापने की मशीन बन चुके हैं टीवी के ये 8 सितारे, नेट वर्थ जानकर लग जाएगा सदमा
Net Worth of Rupali Ganguly, Karan Kundrra: टीवी के कई सितारे ऐसे हैं जो कि कमाई के मामले में किसी बॉलीवुड सितारे से कम नहीं हैं। इस लिस्ट में रुपाली गांगुली, करण कुंद्रा, अर्जुन बिजलानी, संजीदा शेख और मोहित मलिक जैसे सितारों का नाम शामिल है।