TRP Report Week 15: 'अनुपमा' ने कुचला एकता कपूर के नागिन 6 का फन, 'इमली' और 'ये रिश्ता...' का रहा ऐसा हाल
TRP Report Week 15: टीआरपी की रेस में इस सप्ताह भी 'अनुपमा' का जलवा रहा। अनुपमा और अनुज की जोड़ी ने शो को नंबर वन पर पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। वहीं नई कास्ट के आने के बाद भी 'नागिन 6' का जलवा नहीं चल पाया।