11 Photos

Top 10 TV Fictional Characters: आराधना बनकर अनुपमा को टक्कर देंगी Shivangi Joshi? रेस में शामिल हुए जेठालाल

Top 10 fictional characters 37 week: 'अनुपमा' (Anupamaa) और 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) जैसे टीवी शोज के किरदारों को लोग काफी पसंद करते हैं। ऐसे में 37 वें हफ्ते में लोगों ने कौन से किरदार को सबसे ज्यादा प्यार दिया है। आइए जानते हैं इस खास रिपोर्ट में.....

Advertisement

September 25 2023, 15:36 PM

By kumar sarash

37 वें हफ्ते इन 10 टीवी किरदारों ने मचाया धमाल

'अनुपमा' और 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' जैसे टीवी शोज की पॉपुलैरिटी काफी तगड़ी है। लोग इन शोज को काफी पसंद करते हैं। टीआरपी के मामले में भी ये शोज काफी आगे हैं। बता दें कि इन लोकप्रिय टीवी शोज के किरदारों को लोग दिल खोलकर प्यार देते हैं। ऐसे में 37 वें हफ्ते रुपाली गांगूली उर्फ अनुपमा समेत इन किरदारों ने धमाल मचा दिया है।

अनुपमा (Anupamaa)

टीवी शो 'अनपुमा' में रुपाली गांगूली, अनुपमा का किरदार निभा रही हैं। 37 वें हफ्ते अनुपमा को 7.11 की रेटिंग मिली है। अनुपमा अभी भी टॉप पर बनी हुई हैं। Also Read - गोल्डन शिमरी साड़ी में अवार्ड लेने पहुंची 'अनुपमा', रुपाली गांगुली के लुक पर दिल हारे फैंस

जेठालाल (Jethalal)

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर जेठालाल का नाम शामिल है। 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जेठालाल का किरदार दिलीप जोशी निभा रहे हैं। इस हफ्ते जेठालाल को 7.02 की रेटिंग मिली है।

Advertisement

आराधना (Aradhana)

टीवी शो 'बरसाते' में शिवांगी जोशी, आराधना का किरदार निभा रही हैं। उनके इस कैरेक्टर को फैंस काफी प्यार दे रहे हैं। लोगों की मानें तो आने वाले दिनों में आराधना, अनुपमा को टक्कर दे सकती हैं। अब 37 वें हफ्ते आराधना को 7.00 रेटिंग मिली है। Also Read - Anupamaa Spoiler 8 December: मालती देवी को घर से बाहर फेंकने की धमकी देगी अनुपमा, बरखा की बजा डालेगी बैंड

अक्षरा (Akshara)

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में प्रणाली राठौड़, अक्षरा का रोल प्ले कर रही हैं। इस हफ्ते अक्षरा को 6.91 की रेटिंग मिली है।

अभिमन्यु (Abhimanyu)

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के अभिमन्यु की फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है। उन्हें 37 वें हफ्ते 6.89 की रेटिंग मिली है। बता दें कि अक्षरा और अभि की जोड़ी पर लोग जान छिड़कते हैं। Also Read - Anupamaa Spoiler 1 December: क्लब में सबके बीच अनुपमा को किस करेगा अनुज, मालती देवी बिछाएगी नया जाल

Advertisement

कथा (Katha)

'कथा अनकही' में अदिती देव शर्मा, कथा का किरदार निभा रही हैं। इस टीवी शो और उनके कलाकारों को लोग काफी अच्छा रिस्पॉन्स दे रहे हैं। अदिती को इस हफ्ते 6.79 की रेटिंग मिली है।

लक्ष्मी (Lakshmi)

टीवी शो भाग्य लक्ष्मी में ऐश्वर्या खरे, लक्ष्मी का रोल प्ले कर रही हैं। 37 वें हफ्ते लक्ष्मी को 6.65 की रेटिंग मिली है। Also Read - Anupamaa 30 November Spoiler: अनुज के सामने मालती देवी की हेकड़ी निकालेगा वनराज, अनुपमा तो बजा देगी बैंड

अनुज (Anuj)

अनपुमा में अनुज के किरदार की लोक्रपियता काफी तगड़ी है। अनुपमा और अनुज की जोड़ी सभी की फेवरेट हैं। बता दें कि 37 वें हफ्ते अनुज को 6.60 की रेटिंग मिली है।

Advertisement

विहान (Viaan)

टीवी शो 'कथा अनकही' में विहान' को भी लोग ठीक-ठीक रिस्पॉन्स दे रहे हैं। 37 वें हफ्ते विहान को 6.52 की रेटिंग मिली है।

सुरीली (Surili)

टीवी शो 'हम रहे ना रहे हम' में टीना दत्ता सुरीली का किरदार निभा रही हैं। 37 हफ्ते सुरीली को 6.35 की रेटिंग मिली है।