37 वें हफ्ते इन 10 टीवी किरदारों ने मचाया धमाल
'अनुपमा' और 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' जैसे टीवी शोज की पॉपुलैरिटी काफी तगड़ी है। लोग इन शोज को काफी पसंद करते हैं। टीआरपी के मामले में भी ये शोज काफी आगे हैं। बता दें कि इन लोकप्रिय टीवी शोज के किरदारों को लोग दिल खोलकर प्यार देते हैं। ऐसे में 37 वें हफ्ते रुपाली गांगूली उर्फ अनुपमा समेत इन किरदारों ने धमाल मचा दिया है।