इन फिल्मों में किया था श्रीदेवी-एनटी रामा राव ने रोमांस
इसके बाद श्रीदेवी और एनटी रामा रावा ने कई फिल्मों में काम किया था। ये फिल्में तेलुगु सिनेमा की बड़ी हिट फिल्में रही थीं। फिल्म स्टार बड़ी पोंथुलू (Badi Panthulu- 1972), अदागुडु (Aatagadu- 1980), बोब्बिली पुली (1982), कोंदावती सिंहम (Kondaveeti Simham- 1981) अनुराग देवता (1982), और जस्टिस चौधरी (1982) जैसी कई हिट फिल्में दीं। Also Read - श्रीदेवी के लिए छलका सुपरस्टार Nani का प्यार, एक्ट्रेस को बताया अपनी ड्रीम डेट