करण जौहर से पहले इन 7 कंपोजर्स पर लगा था गाने चुराने का आरोप, देखें लिस्ट
Bollywood musician copy music: 'जुग जुग जियो' फिल्म में नच पंजाबन गाने को लेकर कहा जाने लगा कि ये गाना चुराया गया है। ये आरोप एक पाकिस्तानी सिंगर ने लगाया है। लेकिन उससे पहले कई बॉलीवुड म्यूजिक कंपोजर हैं जिनपर आरोप लगा कि उन्होंने म्यूजिक कॉपी किया है।