Priyanka Chopra रीयल लाइफ में मां बनने से पहले इन 5 फिल्मों में बन चुकी हैं रील लाइफ मदर
Priyanka Chopra as mother in films: प्रियंका चोपड़ा ने शुक्रवार को ऐलान किया कि वो मां बन गई हैं और जाहिर है वो एक अच्छी मां बनेंगी। वो अपनी फिल्मों में भी कई बार मां का रोल कर चुकी हैं। आइए ऐसी ही 5 फिल्मों के बारे में बताते हैं।