Samrat Prithviraj समेत इन 3 फिल्मों ने किया Yash Raj Films को कंगाल, शमशेरा-टाइगर 3 पर टिकी आस !!
बॉलीवुड के जाने-माने फिल्ममेकर आदित्य राज चोपड़ा के बैनर यश राज फिल्मस को अक्षय कुमार स्टारर सम्राट पृथ्वीराज ही नहीं, इन फिल्मों की रिलीज से भी चूना लगा है। अब यश राज फिल्मस की आस इन फिल्मों पर टिकी है।