कार्तिक आर्यन की भूल भूलैया 2 का हाउस फुल, एक्टर को भी नहीं मिली टिकट तो थियेटर्स के बाहर किया ये काम
Kartik Aaryan with Houseful board: कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म भूल भूलैया 2 थियेटर्स पर जमकर छा गई है। इतनी कि इस फिल्म के शोज हाउस फुल जा रहे हैं। कार्तिक आर्यन ने खुद एक थियेटर के बाहर हाउसफुल का बोर्ड लेकर फोटोज शेयर की है।