ब्रेकअप का सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाईं ये हसीनाएं, डिप्रेशन ने नरक बनाई जिंदगी
TV actresses battled depression after Break Up: अपनी इस रिपोर्ट में हम आपको उन अदाकाराओं के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि ब्रेकअप की वजह से डिप्रेशन में चली गई थीं। इस लिस्ट में रुबीना दिलाइक, काम्या पंजाबी, अदा खान, श्वेता तिवारी, अनुषा दांडेकर, चारू असोपा, दिव्यांका त्रिपाठी और सना खान जैसी अदाकाराओं का नाम शामिल है।