Bigg Boss का फिनाले होते ही इन 10 सितारों के करियर को मिला बूस्ट, बाहर आते ही लगी काम की झड़ी
Bigg Boss 15's Tejasswi Prakash to Nishant Bhat These Contestants Get Work After Finale: बिग बॉस एक ऐसा शो है जिससे बाहर आने के बाद कंटेस्टेंट्स को खूब काम मिलता है। कई टीवी सितारों को बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद बड़े प्रोजेक्ट हाथ लग जाते हैं। इस लिस्ट में तेजस्वी प्रकाश, शहनाज गिल, सिद्धार्थ शुक्ला, हिना खान, रुबीना दिलाइक, निशांत भट्ट, असीम रियाज, रश्मि देसाई और राहुल वैद्य का नाम शामिल है।