बिग बॉस फेम Dimpy Ganguly तीसरी बार बनेंगी मां, बेबी बंप के साथ शेयर की गुड न्यूज!
Dimpy Ganguly pregnant third time: बिग बॉस फेम और एक्ट्रेस डिंपी गांगुली तीसरी बार मां बनने जा रही हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी बेबी बंप के साथ फोटो भी शेयर की है। इस फोटो में उनके दोनों बच्चे रिआना और आर्यन नजर आ रहे हैं।