जिया शंकर ने किए बप्पा का दर्शन
Jiya Shankar At Lalbaugcha Raja Darbar: रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 2 में नजर आईं जिया शंकर की पॉपुलैरिटी आसमान छू रही है। इस शो में जिया शंकर का खेल बेशक किसी को पसंद नहीं आया, लेकिन एक्ट्रेस की खूबसूरती के लाखों लोग दीवाने हो गए। जिया को सबसे सुंदर कंटेस्टेंट का अवॉर्ड तक मिला। शो से बाहर आकर जिया लगातार काम कर रही हैं। वहीं, अब एक्ट्रेस गणपति बप्पा को याद करते हुए लालबाग चा राजा के दर्शन करने पहुंचीं। यहां पर जिया के एलिगेंट अंदाज पर फैंस दीवाने हो गए हैं। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस के लुक और अंदाज की जमकर तारीफ हो रही हैं। यहां देखें फोटोज