Chris Rock से पहले इन 8 सितारों की भी हो चुकी है धुलाई, किसी ने खाया मुक्का तो किसी को पड़ा चांटा
Will Smith attack on Chris Rock: ऑस्कर 2022 के समारोह में हॉलीवुड एक्टर विल स्मिथ ने जानेमाने कॉमेडियन क्रिस रॉक के मुंह पर मुक्का मार दिया है। क्रिस रॉक से पहले भी कई सितारे जमाने के सामने पिटाई खा चुके हैं।