नयनतारा-प्रभुदेवा लेकर सामंथा-सिद्धार्थ तक, लिव इन में सालों रहने के बाद साउथ के इन सितारों ने लिए फेरे !!
नयनतारा से लेकर सामंथा रुथ प्रभु तक, साउथ सिनेमा के कई सितारों ने शादी से पहले कई साल तक लिव इन रिलेशनशिप में वक्त गुजारा था। लंबे वक्त तक रिलेशनशिप के बाद इन सितारों ने शादी रचाई। यहां देखें इन सितारों की लिस्ट।