'पृथ्वीराज' और 'पद्मावत' सहित इन फिल्मों का करणी सेना ने किया विरोध, कभी जलाए पोस्टर तो कभी थिएटर में की तोड़फोड़
अक्षय कुमार की फिल्म 'पृथ्वीराज' का करणी सेना ने विरोध किया था और इसका नाम बदलने का मांग की थी। आइए जानते हैं कि करणी सेना ने किन-किन फिल्मों को लेकर अपनी तरफ आपत्ति जताई है।