Cannes Film Festival: हिना खान के दूसरे लुक ने कांस में मचाई तबाही, बोल्ड अवतार देख लेडी बॉस भी हार गईं दिल
Cannes Film Festival: हिना खान का कांस फिल्म फेस्टिवल 2022 से जुड़ा दूसरा लुक सबके सामने आया है, जिसमें हिना खान ब्लैक ड्रेस पहन कहर ढाती नजर आईं। इन तस्वीरों में हिना खान का अंदाज वाकई में तारीफ के लायक लगा।