Karan Singh Grover से धोखा खाने के बाद टूटकर बिखर गई थीं Jennifer Winget, तलाक के सात साल बाद बयां किया दर्द
Jennifer Winget on separation with Karan Singh Grover: टीवी अदाकारा जेनिफर विंगेट ने हाल ही में अपने तलाक को लेकर बड़ा बयान दे दिया है। करण सिंह ग्रोवर से अलग होने के बाद जेनिफर विंगेट ने जमाने के सामने अपना हाल ए दिल बयां किया है।