Karan Johar के बर्थडे बैश में अपने एक्स से टकराए ये 8 सितारे, अब फैंस उखाड़ रहे हैं गड़े मुर्दे
Celebs Met With Their Ex in Karan Johar Birthday Bash: बॉलीवुड में लंबे समय बाद कोई ऐसी पार्टी हुई है जिसमें एक साथ कई सितारे अपनी एक्स से टकरा गए। इस लिस्ट में सलमान खान, कटरीना कैफ, ऐश्वर्या राय, शाहिद कपूर, ऋतिक रोशन, आमिर खान जैसे सितारों का नाम शामिल है।