सुपरहिट TV शोज को इन 6 सितारों ने मजबूरी में कहा 'अलविदा', TRP के लिए मेकर्स ने छोड़ा साथ
Karan V Grover, Aneri Vajani, Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Stars Exit: टीवी के कई सितारे ऐसे हैं जिनको टीआरपी बढ़ाने की वजह से शो से ही बाहर कर दिया गया था। इन सितारों के सीरियल से बाहर होते फैंस हैरत में पड़ गए थे। इस लिस्ट में अनेरी वाजनी, स्नेहा नामानंदी, योगेंद्र प्रताप सिंह, अभिषेक कुमार और अनुज सचदेवा का नाम शामिल है।