'Khatron Ke Khiladi 10' की शूटिंग के बीच मस्ती के मूड में नजर आए सभी कंटेस्टेंट्स, ताजा तस्वीरों में नजर आया बेहद खूबसूरत अंदाज
ताजा तस्वीरों में करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna), तेजस्वी प्रकाश, बलराज स्याल, धर्मेश येलांडे (Dharmesh Yelande), 'ये हैं मोहब्बतें ( Yeh Hai Mohabbatein)' के लीड एक्टर करण पटेल (Karan Patel), शिविन नारंग, आर.जे मलिशका, अदा खान, करिश्मा तन्ना और अमृता खानविलकर (Amruta Khanvilkar) के साथ दिखाई दे रही हैं।