Naagin 6 के सेट पहुंचते ही हवा में लटकीं Rashami Desai, Tejasswi Prakash संग दिए पोज
Rashami Desai Poses with Tejasswi Prakash and Mahekk Chahal: एकता कपूर के सुपरनैचुरल शो 'नागिन 6' में जल्द ही रश्मि देसाई लाल नागिन बनकर धमाकेदार एंट्री करने वाली हैं। इसी बीच रश्मि देसाई की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में रश्मि देसाई 'नागिन 6' के सेट पर नजर आ रही हैं।