धूमधाम से निकली परिणीति चोपड़ा-राघव चड्ढा की बारात
Parineeti Chopra-Raghav Chadha Wedding: बॉलीवुड स्टार परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की ग्रैंड इंडियन वेडिंग राजस्थान के उदयपुर में होने वाली है। फिल्म स्टार परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की इस शादी पर पूरे देश की नजर है। उदयपुर के होटल ताज लेक पैलेस और द लीला पैलेस में दोनों सितारे पंजाबी रीति-रिवाज से शादी रचाएंगे। इससे पहले परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी के वेन्यू से कुछ तस्वीरें सामने आने लगी हैं। परिणीति चोपड़ा को दुल्हन बनाने के लिए राघव चड्ढा लीला पैलेस से बारात लेकर होटल ताज लेक पैलेस नाव के जरिए गए हैं। इन तस्वीरों में परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी की तैयारियों की झलक दिख रही है। साथ ही नाव पर जाती दूल्ही की बारात की झलक भी सामने आ गई यहां देखें परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी के वेन्यू से सामने आईं लेटेस्ट तस्वीरें।