इन 10 किरदारों को निभाते हुए, कैरेक्टर में घुस गए थे रणवीर सिंह, फैंस के जहन से आज तक नहीं उतरा है गली बॉय स्टार का खुमार
10 best character of Ranveer Singh: रणवीर सिंह की फिल्म 'जयेशभाई जोरदार' का मंगलवार को ट्रेलर रिलीज हुई और इसके रिलीज होते ही दर्शकों को रणवीर सिंह के पिछले कैरेक्टर्स याद आ गए। यहां देखिए रणवीर सिंह के 10 बेहतरीन कैरेक्टर्स।