Rashami Desai और Umar Riaz शो 'खतरा खतरा' के सेट पर आए नजर, फैंस ने उड़ाई दोनों के प्यार की खबर
Rashami Desai and Umar Riaz spotted: रश्मि देसाई और उमर रियाज एक साथ शो खतरा खतरा के सेट पर नजर आए तो फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उन्होंने काफी दिनों बाद दोनों को एक साथ देखा है। बिग बॉस 15 से ही दोनों की कैमेस्ट्री को पसंद किया जा रहा है।