बीएच स्टाइल आईकन अवॉर्ड्स में दिखा हसीनाओं का जलवा
Bollywood Hungama Style Icon Awards 2023: बीती रात मुंबई में बॉलीवुड हंगामा स्टाइल आईकन अवॉर्ड्स 2023 का आयोजन हुआ, जिसमें बॉलीवुड से लेकर टीवी के कई सितारे पहुंचे। वरुण धवन से लेकर सिद्धार्थ मल्होत्रा और मलाइका अरोड़ा व अर्जुन कपूर तक ने इवेंट में मौजूदगी दर्ज कराई। लेकिन इस इवेंट में बॉलीवुड और टीवी हसीनाओं का अलग ही जलवा देखने को मिला। हर कोई एक से एक ड्रेस पहनकर इवेंट में पहुंचा, फिर चाहे वह रश्मिका मंदाना हों या फिर मलाइका अरोड़ा, अनन्या पांडे हों या जाह्नवी कपूर। इससे जुड़ी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं इन हसीनाओं के लुक्स पर-