'बुढ़ापे' में इन किरदारों ने पर्दे पर फरमाया था इश्क, TRP में भी मचा चुके हैं कोहराम
TV Celebs Romanced In Old Age: अनुज-अनुपमा (Anuj-Anupamaa) से लेकर टीवी के कई किरदार ऐसे हैं, जिन्होंने अधेड़ उम्र में शादी रचाई और इश्क फरमाया है। खास बात तो यह है कि इन किरदारों ने जमकर वाह-वाही भी बटोरी है।