सालों तक TRP लिस्ट में अपना सिक्का जमा चुकी हैं ये 11 संस्कारी बहुएं, बन चुकी हैं हर सास की ख्वाहिश
Most loved bahus of TV Industry: अपनी इस रिपोर्ट में हम आपको टीवी की उन बहुओं से मिलवाने वाले हैं जो कि सालों तक टीवी की दुनिया पर राज कर चुकी हैं। हर सास इन किरदारों के जैसी ही बहू अपने घर पर लाना चाहती है। इस लिस्ट में अक्षरा, अनुपमा, अर्चना, प्रेरणा और तुलसी जैसी बहुओं का नाम शामिल है।