Kundali Bhagya समेत इन टीवी शोज में आएगा लंबा लीप, TRP पाने के लिए मेकर्स ने फिर अपनाया घिसापिटा फॉर्मुला
Kundali Bhagya, Bade Achhe Lagte Hain 2 leap: टीवी के कई शोज ऐसे हैं जिनमें जल्द ही लीप आने वाला है। इस लिस्ट में बड़े अच्छे लगते हैं 2, शुभ लाभ, तेरे बिन जिया जाएग ना और कुंडली भाग्य जैसे शोज का नाम शामिल है। टीआरपी पाने के लिए इन शोज की कहानी में बड़ा बदलाव किया जाएगा।