हिट शोज के बाद भी काम के लिए मोहताज थे ये सितारे, महीनों तक रहे बेरोजगार
श्वेता तिवारी, रुबीना दिलाइक से लेकर एक्टर रोनित रॉय तक, इन टीवी सितारों को सुपरहिट टीवी शोज देने के बाद भी आसानी से काम नहीं मिला था। जिसकी वजह से ये सितारे महीनों तक बेरोजगार रहे। यहां देखें पूरी लिस्ट।