10 Photos

Suhana Khan संग अनन्या पांडे और शनाया कपूर ने की मस्ती, दिखाईं NMACC की Inside Photos

Suhana Khan had fun with girls gang: बॉलीवुड फिल्म स्टार सुहाना खान ने हाल ही में अपनी चाइल्डहुड फ्रेंड्स अनन्या पांडे और शनाया कपूर के साथ खूब मस्ती की है। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं। यहां देखें तस्वीरें।

Advertisement

September 24 2023, 19:00 PM

By Shivani Bansal

Image Credit : Instagram

Suhana Khan with Ananya Panday

Suhana Khan had fun with girls gang: बॉलीवुड फिल्म स्टार सुहाना खान अपने दोस्तों के साथ अक्सर वक्त बिताती दिख जाती हैं। अदाकारा सुहाना खान ने हाल ही में अपनी चाइल्डहुड फ्रेंड्स अनन्या पांडे और शनाया कपूर के साथ खूब मस्ती की। जिसकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। अदाकारा सुहाना खान के साथ ये तस्वीरें उनकी दोस्त अनन्या पांडे ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। जिसमें सुहाना खान के साथ शनाया कपूर और अनन्या पांडे नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर (NMACC) की अंदर की तस्वीरें दिखी हैं। यहां देखें अनन्या पांडे और सुहाना खान की ये तस्वीरें।

अनन्या पांडे ने शनाया कपूर संग खिंची सेल्फीज

फिल्म स्टार अनन्या पांडे ने शनाया कपूर के साथ ढेर सारी सेल्फी क्लिक करवाई हैं। जिसकी तस्वीरें अब शनाया और अनन्या से सोशल मीडिया पर शेयर कीं। Also Read - The Archies Movie Review: कटरीना कैफ को भायी सुहाना खान की 'द आर्चीज', बोलीं- 'लगता है दसवीं मूवी है'

सुहाना खान संग वायरल हो गई शनाया-अनन्या पांडे की फोटोज

इस दौरान दोनों के साथ सुपरस्टार शाहरुख खान की लाडली बेटी सुहाना खान भी साथ थीं। जो अपनी दोस्तों के साथ एनएमएसीसी घूमने पहुंची थीं।

Advertisement

शनाया कपूर ने भी खिंची जमकर सेल्फीज

अदाकारा शनाया कपूर भी इस दौरान बेहद खुश नजर आईं। उन्होंने एनएमएसीसी के अंदर की तस्वीरें फैंस को दिखाईं। Also Read - The Archies: सुहाना खान समेत फिल्म की स्टारकास्ट ने इवेंट में की धांसू एंट्री

एक फ्रेम में कैद दिखे शनाया कपूर-अनन्या पांडे

इस तस्वीर में शनाया कपूर और अनन्या पांडे साथ में फोटो क्लिक करवाती दिखीं। हालांकि इस तस्वीर में उनके साथ अदाकारा सुहाना खान नजर नहीं आईं।

शनाया कपूर ने दिखाईं एनएमएसीसी की झलकियां

अदाकारा शनाया कपूर ने इस दौरान एनएमएसीसी की अंदर की झलक फैंस को ढेर सारी तस्वीरों से दिखाई। जिसे देख इसकी भव्यता का पता चलता है। Also Read - The Archies First Review: सुहाना खान-अगस्त्य नंदा की एक्टिंग ने किया इंप्रेस, कॉमेडी के साथ इमोशन देख नम होंगी आंखें

Advertisement

चंकी पांडे और संजय कपूर भी थे बेटियों के साथ

इस दौरान अनन्या पांडे और शनाया कपूर के पिता चंकी पांडे और संजय कपूर भी साथ में ही थे। दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आते ही छा गईं।

अंदर से बेहद खूबसूरत है एनएमएसीसी

सामने आईं इन तस्वीरों में एनएमएसीसी के अंदर की झलक सामने आई है। जिसे देख पता लगता है कि इसे बेहद क्लचरल इवेंट्स के लिए बेहद खास अंदाज में तैयार किया गया है। Also Read - The Archies screening: बेटी को पूरे परिवार के साथ सपोर्ट करने पहुंचे शाहरुख खान, स्टाइलिस्ट अंदाज में नजर आया खान परिवार

संजय कपूर ने बेटी शनाया संग की मस्ती

फिल्म स्टार संजय कपूर इस दौरान अपनी बेटी शनाया कपूर के साथ मस्ती करते दिखे। ये तस्वीरें फैंस का दिल जीत ले गई हैं।

Advertisement
Image Credit : Instagram

सुहाना खान ने दोस्तों संग बिताया क्वालिटी टाइम

फिल्म स्टार सुहाना खान ने इस दौरान अपने दोस्तों के साथ क्वालिटी टाइम बिताया है। जिसकी झलक आप इस तस्वीर में देख सकते हैं।