Sumona Chakravarti ही नहीं ये सितारे भी दिखा चुके हैं Kapil Sharma को ठेंगा, एक झटके में कहा था TKSS को अलविदा
Stars Who Left The Kapil Sharma Show: कपिल शर्मा की दोस्त और उनकी को-स्टार सुमोना चक्रवर्ती ने 'द कपिल शर्मा शो' को अलविदा कह दिया है। लेकिन उनसे पहले भी कई सितारे ऐसे रहे हैं, जिन्होंने रातों-रात ही कपिल के शो को बाय कह दिया था।