Tiger Shroff की Heropanti 2 साबित हुई 'जीरोपंती', एक्टर की हाईएस्ट ओपनर फिल्मों की लिस्ट में हो गई ढेर
Tiger Shroff's higest opener films: टाइगर श्रॉफ की फिल्म हीरोपंती 2 ने पहले दिन केजीएफ 2 और रनवे 34 से तो अच्छी कमाई की लेकिन टाइगर अपनी ही फिल्मों का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए हैं। बागी फ्रेंचाइजी से लेकर वॉर तक ने ओपनिंग डे पर हीरोपंती 2 से कहीं ज्यादा कलेक्शन किया है।