TRP List 17th Week 2022 By Ormax Media: अनुपमा के आगे भीगी बिल्ली बनी अक्षरा, 'कुंडली भाग्य' के हौसले हुए पस्त
TV Serials TRP Report: ऑरमैक्स मीडिया ने कुछ समय पहले ही 17वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट रिलीज कर दी है। इस हफ्ते टीआरपी में 'अनुपमा', 'नागिन 6', 'सुपरस्टार सिंगर 2', 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा', 'कुंडली भाग्य', 'इमली', 'ये रिश्ता क्या कहलाता' है और 'द कपिल शर्मा शो' जैसे शोज टॉप 10 में नजर आ रहे हैं।