Ormax Top Tv Show: अनुपमा का बाल भी बांका नहीं कर पाया नागिन 6, इन 4 शोज की रेटिंग में आया बंपर उछाल
TV Serials TRP Report: ऑरमैक्स मीडिया की 20वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट आखिरकार सामने आ चुकी है। इस हफ्ते टीआरपी में 'अनुपमा', 'नागिन 6', 'उडारियां', 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा', 'कुंडली भाग्य', 'ये रिश्ता क्या कहलाता' है और 'द कपिल शर्मा शो' जैसे शोज अपना दमखम दिखा रहे हैं।