Ormax Top 10 TV Shows List: 'अनुपमा' के आगे अटकी 'नागिन 6' की सांस, 'गुम है किसी के प्यार में' ने छीनी 'द कपिल शर्मा शो' की गद्दी
TV TRP List Entertainment News: ऑरमैक्स मीडिया ने 23वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट जारी कर दी है। इस हफ्ते टीआरपी में 'अनुपमा', 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा', 'नागिन 6', 'उडारियां', 'कुंडली भाग्य', 'ये रिश्ता क्या कहलाता' है और 'द कपिल शर्मा शो' जैसे शोज टॉप 10 में दमखम दिखा रहे हैं।