TRP List 3rd Week 2022: अनुपमा ने इन 6 शोज को चटाई धूल, Imlie की भी हुई चांदी
TRP List 3rd Week 2022: कुछ देर पहले ही टीवी के टॉप 5 शोज की टीआरपी लिस्ट सामने आ चुकी है। इस लिस्ट में अनुपमा, ये रिश्ता क्या कहलाता है, ये हैं चाहतें, कुंडली भाग्य और इमली जैसे शोज ने अपनी पोजिशन हासिल की है।