8 Photos

Karanvir Bohra समेत इन टीवी स्टार्स ने किए 'लालबागचा राजा' के दर्शन, गणपति बप्पा का लिया आशीर्वाद

TV Stars who seek blessing at Lalbaugcha Raja: टीवी इंडस्ट्री में ऐसे कई सितारे हैं, जिन्होंने 'लालबागचा राजा' के दर्शन किए हैं। इस लिस्ट में उर्फी जावेद (Urfi Javed) से लेकर करणवीर बोहरा (Karanvir bohra) तक के नाम शामिल हैं।

Advertisement

September 25 2023, 19:12 PM

By kumar sarash

इन टीवी स्टार्स ने किए 'लालबागचा राजा' के दर्शन

बॉलीवुड से लेकर टीवी तक में ऐसे कई सितारे हैं, जो कि 'लालबागचा राजा' के दर्शन किए हैं। आज भी कई टीवी सेलेब्स ने गणपति बप्पा की पूजा की है। इस लिस्ट में टीवी स्टार करणवीर बोहरा ( Karanvir Bohra) से लेकर उर्फी जावेद (Urfi Javed) तक के नाम शामिल हैं। आइए नजर डालते हैं इस रिपोर्ट पर.....

करणबीर बोहरा ( Karanvir Bohra)

टीवी के फेमस एक्टर करणबीर बोहरा ( Karanvir Bohra) आज 'लालबागचा राजा' के दर्शन करने पहुंचे थे। इस दौरान करणबीर गणपति बप्पा की भक्ति में लीन नजर आए। Also Read - उर्फी जावेद ने टॉपलेस होकर रस्सियों से ढका बदन, लोग बोले- 'अब कपड़े कहां सुखाएंगे?'

ऐश्वर्या सखूजा (Aishwarya Sakhuja)

इस लिस्ट में ऐश्वर्या सखूजा (Aishwarya Sakhuja) का नाम भी शामिल है। आज ऐश्वर्या सखूजा को पैपराजी ने 'लालबागचा राजा' पर स्पॉट किया है।

Advertisement

स्नेहा वाघ (Sneha Wagh)

टीवी एक्ट्रेस स्नेहा वाघ (Sneha Wagh) ने भी आज लालबागचा राजा के दर्शन किए है। उनकी इस दौरान की फोटोज इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं। Also Read - उर्फी जावेद ने नए अवतार से छुड़ा दिए पसीने, शॉर्ट ड्रेस में लगीं खूबसूरत

अभिषेक बनर्जी (Abhijit Banerjee)

ओटीटी स्टार अभिषेक बनर्जी (Abhijit Banerjee) की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें वो 'लालबागचा राजा' के दर्शन करते नजर आ रही हैं। उनका ये अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है।

जिया शंकर (Jiya Shankar)

टीवी स्टार और बिग बॉस ओटीटी 2 फेम जिया शंकर (Jiya Shankar) ने भी लालबागचा राजा के दर्शन किए हैं। बता दें कि इस दौरान वो ट्रेडिशनल में बेहद हसीन लग रही थीं। Also Read - Urfi Javed का नया लुक हुआ वायरल, फैंस बोले- 'अब ये क्या पहन लिया?'

Advertisement

रोहित सराफ (Rohit Saraf)

ओटीटी एक्टर रोहित सराफ (Rohit Saraf) ने लालबागचा राजा पहुंचकर गणपति बप्पा का आशीर्वाद लिया है।

उर्फी जावेद (Urfi Javed)

टीवी एक्ट्रेस उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने भी लालबागचा राजा के दर्शन किए हैं। इस दौरान उर्फी जावेद गणपति की भक्ति में लीन नजर आईं। Also Read - उर्फी जावेद का इंस्टाग्राम हुआ सस्पेंड, एक्ट्रेस बोलीं- 'पहले डिसाइड कर लो'