इन टीवी स्टार्स ने किए 'लालबागचा राजा' के दर्शन
बॉलीवुड से लेकर टीवी तक में ऐसे कई सितारे हैं, जो कि 'लालबागचा राजा' के दर्शन किए हैं। आज भी कई टीवी सेलेब्स ने गणपति बप्पा की पूजा की है। इस लिस्ट में टीवी स्टार करणवीर बोहरा ( Karanvir Bohra) से लेकर उर्फी जावेद (Urfi Javed) तक के नाम शामिल हैं। आइए नजर डालते हैं इस रिपोर्ट पर.....