विल स्मिथ समेत ये हॉलीवुड एक्टर्स इंडिया के मंदिरों में कर चुके हैं दर्शन, एक ने तो रखा था नवरात्र का व्रत!
Hollywood stars visit to Indian temple: विल स्मिथ से लेकर क्लोडिया समेत कई बॉलीवुड एक्टर्स हैं जिन्हें इंडिया खूब भाता है। उन्होंने इंडिया आकर यहां के मंदिरों में दर्शन किए हैं। विल स्मिथ इस्कॉन गए थे तो जूलिया रॉबर्ट्स ने दिल्ली के मंदिर में दर्शन किए थे।