Sign In

Bholaa First Review Out: एक्शन और एंटरटेनमेंट का फुल डोज है अजय देवगन की 'भोला', 'दृश्यम 2' का तोड़ेगी रिकॉर्ड?

Bholaa First Review: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अजय देवगन और तबू की मो्स्ट अवेटेड मूवी 'भोला' को रिलीज होने में अभी कुछ दिन बचे हुए हैं। लेकिन फिल्म का फर्स्ट रिव्यू सामने आ चुका है। बताया जा रहा है कि फिल्म की न केवल कहानी जबरदस्त है, बल्कि एक्टिंग के मामले में भी तबू और अजय देवगन ने कोई कसर नहीं छोड़ी है।