Jayeshbhai Jordaar first Review: रणवीर सिंह ने पिछले साल 1983 के वर्ल्ड क्रिकेट पर बनी 83 में सबको अपनी परफोर्मेंस से हैरान कर दिया था। एक बार फिर वो ऐसी ही धांसू परफोर्मेंसे के साथ फिल्म जयेशभाई जोरदार में नजर आने वाले हैं। दिव्यांग ठक्कर की डायरेक्ट की गई ये फिल्म 13 मई 2022 को रिलीज होगी। इससे पहले हाल ही में एक स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी। फिल्म के प्रोड्यूसर ने बताया कि फिल्म देखकर ऑडियंस ने कैसा रियेक्ट किया। उन्होंने कहा कि हर कोई स्पीचलेस था और रणवीर ने अपने लाइफ टाइम की बेस्ट परफोर्मेंस दी है। Also Read - 'Cirkus' के बाद रोहित शेट्टी और रणवीर सिंह ने तीसरी बार मिलाया हाथ !! इस बार एक्शन होगा भरपूर
मनीष ने कहा, ''स्क्रीनिंग के बाद ऑडियंस का रियेक्शन देखकर बहुत अच्छा लगा। जयेशभाई जोरदार से क्या उम्मीद की जाए, इसका बिना कोई अनुमान लगाए लोग थिएटर में आए और ये देखकर वो खुशी से भर गए। मुझे लगता है कि मेरे लिए यह कहना ठीक होगा कि रणवीर ने लाइफटाइम की बेहतरीन परफोर्मेंस दी है। ये कुछ ऐसा ही जिसे सालों तक याद रखा जाएगा। कुछ ऐसा जो उन्हें उनके साथ वालों से अलग करता है क्योंकि केवल वे ही जयेशभाई को इस प्यारे और भावपूर्ण तरीके से जीवंत कर सकते थे।''
प्रोड्यूसर ने आगे कहा, ''मैं देख सकता था कि स्क्रिनिंग के बाद हर कोई स्पीचलेस था। मैं लोगों की नम आंखों को देख रहा था। हमने जो ऑडियंस को मैसेज दिया है वो देखकर उनकी आंखों में खुशी के आंसू थे। मैं कई सालों से स्क्रिनिंग के बाद ऐसा रियेक्शन नहीं देखा था। हमें एक स्पेशल फिल्म बनाई है और मुझे लगता है कि लोगों को इस फिल्म का सबकुछ ही अच्छा लगेगा। ट्रेलर से लेकर फिल्म तक, जब ये 13 मई को रिलीज होगी।'' Also Read - Karan Johar के बर्थडे बैश में अपने एक्स से टकराए ये 8 सितारे, अब फैंस उखाड़ रहे हैं गड़े मुर्दे
जयेशभाई जोरदार में अर्जुन रेड्डी की शालिनी पांडे भी नजर आएंगी। ये उनका बॉलीवुड डेब्यू होगा। दिव्यांग ठक्कर जिन्होंने ये फिल्म डायरेक्ट की है वो गुजराती फिल्म इंडस्ट्री के फेमस एक्टर हैं और रणवीर की इस फिल्म से उनका डायरेक्शन की दुनिया में डेब्यू किया था। Also Read - Karan Johar's 50th Birthday Bash: बी-टाउन की हसीनाओं ने करण जौहर की पार्टी की जमकर मस्ती, देखें इनसाइड पिक्स
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।