Sharmaji Namkeen Review: ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म शर्माजी नमकीन 31 मार्च को रिलीज हो गई है। ये ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म है। लेकिन वो इस फिल्म को पूरा शूट नहीं कर पाए थे और उससे पहले ही उनका निधन हो गया था। एक समय पर लगा कि अब ये फिल्म नहीं बनेगी लेकिन बाद में परेश रावल को उनकी जगह उतारा गया। परेश रावल के अलावा इस फिल्म में जूही चावला ने लीड रोल किया है। फिल्म की कहानी की बात करें तो ये फिल्म बीजी शर्मा के बारे में जिन्होंने प्रीरिटायरमेंट ले लिया है लेकिन उनका वक्त नहीं कट रहा है और अब ये शख्स सोच रहा है कि उसे क्या करना है। आखिरकार बीजी शर्मा को एक किटी पार्टी में अपने खाना बनाने के हुनर को दिखाने का मौका मिलता है और यहीं से फिल्म की कहानी एक अलग मोड़ ले लेती है। Also Read - नीतू कपूर ने बताया कब हुई थी ऋषि कपूर से आखिरी बार बात, दोनों की जिंदगी का था खास दिन
फिल्म में क्या है खास?
चूंकि शर्माजी नमकीन ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म है तो इस फिल्म से खासा इमोशन्स जुड़े हुए हैं। हर कोई ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म को देखना चाहेगा। फिल्म में ऋषि ने हमेशा की तरह अपनी कमाल की परफोर्मेंस दी है। उनको देखकर आप एक वक्त पर इमोशनल भी हो जाएंगे और आपको लगेगा ही नहीं कि सामने दिख रहा ये शख्स अब हमारे बीच नहीं है। जूही चावला और ऋषि कपूर की आखिरी बार इस फिल्म में कैमेस्ट्री देखने को मिलेगी। परेश रावल ने भी अपना बेस्ट देने की कोशिश की है लेकिन एक ही किरदार में दो एक्टर वाली अपनी अलग खामियां तो हैं ही। इनके अलावा फिल्म में आपको सुहैल नय्यर, ईशा तलवार, शीबा चड्ढा, आएशा राजा, सतीश कौशिक और परमीत सेठी भी अपनी जबरदस्त परफोर्मेंस देते नजर आएंगे। डायरेक्टर हितेश भाटिया ने अपना काम पूरी ईमानदारी के साथ किया है। उन्होंने खासतौर से फिल्म के सेकेंड हाफ में कमाल कर दिया है। आप हंस हंस कर लोटपोट हो जाएंगे। पियूष पुट्टी की सिनेमेटोग्राफी कमाल की है। बोधातिया बनर्जी की एडिटिंग भी पसंद आएगी और स्नेहा खानविलकर का बैंकग्राउंड म्यूजिक भी।
VIDEO
कहां रह गई कमी?
फिल्म की कहानी आपको कहीं कहीं कमजोर पड़ती नजर आएगी। फर्स्ट हाफ आपको सीट से बांधें नहीं रखता है। अच्छी खासी कास्ट यहां खराब होती नजर आती है। दूसरी बड़ी खामी आपको परेश रावल के साथ दिखेगी जबकि इसमें उनकी कोई गलती नहीं। उन्होंने तो ऋषि कपूर का विकल्प बनने की पूरी कोशिश की है लेकिन दर्शकों के आगे जब ऋषि कपूर हैं तो परेश रावल वहां कम ही फिट बैठते नजर आते हैं। परेश और जूही की कैमेस्ट्री भी ऋषि कपूर जैसी नहीं है। Also Read - रणबीर-आलिया से लेकर रणवीर-दीपिका तक, बॉलीवुड के इन कपल्स ने शादी के बाद एक साथ की फिल्म
फिल्म में बस यही छोटी मोटी खामियां हैं, वरना फिल्म कमाल है। आप इसे अमेजन प्राइम वीडियो पर इस वीकेंड या कभी भी बैठकर आराम से देख सकते हैं। आपका वक्य जाया नहीं जाएगा। हम इस फिल्म को 5 में से 3.5 स्टार दे रहे हैं।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज , ट्विटर पेज ,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।