Gangubai Kathiawadi Twitter Review: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की बहुचर्चित फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ (Gangubai Kathiawadi) 25 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) निर्देशित यह फिल्म 1960 के दशक पर आधारित एक क्राइम ड्रामा है। ये फिल्म गंगूबाई के इर्द-गिर्द घूमती है, जो 60 के दशक में मुंबई के कमाठीपुरा में एक वेश्यालय चलाती थी। यह हुसैन जैदी की किताब 'माफिया क्वींस ऑफ मुंबई' के एक चैप्टर पर आधारित है। इस फिल्म में आलिया भट्ट ने गंगूबाई का किरदार निभा रही हैं। फिल्म में अदाकारा की परफॉर्मेंस देखने के बाद फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं। ट्विटर पर फैंस ने आलिया भट्ट की तारीफ करते हुए ट्वीट्स की झड़ी लगा दी है। Also Read - आलिया भट्ट की गंगूबाई काठियावाड़ी ने नेटफ्लिक्स पर तोड़ा ये रिकॉर्ड, आरआरआर भी लाइन में
सिनेप्रेमियों ने फिल्म पर अपने विचार साझा करने के लिए अपने सोशल मीडिया हैंडल का सहारा लिया। ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ को खूब तारीफ मिल रही है। फैंस के साथ-साथ सेलेब्स ने भी आलिया भट्ट स्टारर की तारीफ की है।
काठियावाड़ी में आलिया भट्ट का अविश्वसनीय प्रदर्शन और संजय लीला भंसाली की बेहतरीन कहानी पसंद आई।’ वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ‘गंगूबाई काठियावाड़ी अभी देखी और मुझे बहुत अच्छे लगी! अगर आपने पहले कोई बॉलीवुड फिल्म नहीं देखी है, तो शुरुआत करने के लिए यह एक शानदार फिल्म है।’ देखें ये ट्वीट्स – Also Read - Bhool Bhulaiyaa 2 Box Office: गंगूबाई काठियावाड़ी का रिकॉर्ड तोड़ केजीएफ 2 की ओर बढ़ी कार्तिक आर्यन की फिल्म, अब तक हुआ इतना कलेक्शन
आलिया भट्ट के अलावा फिल्म में अजय देवगन भी अहम किरदार में मौजूद हैं। अभिनेता फिल्म में रहीम लाला का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म में शांतनु माहेश्वरी, विजय राज, सीमा भार्गव पाहवा, इंदिरा तिवारी और वरुण कपूर सहायक भूमिकाओं में हैं। इमरान हाशमी और हुमा कुरैशी भी कैमियो में दिखाई दिए हैं। Also Read - साल 2022 में इन 8 फिल्मों ने मारी 200 करोड़ क्लब में एंट्री, जल्दी जुड़ेगा विक्रम-लाल सिंह चड्ढा का भी नाम
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।