JugJugg Jeeyo Celeb Review: बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन और एक्ट्रेस कियारा आडवाणी स्टारर 'जुग जुग जियो' को सिनेमाघरों में देखने के लिए फैंस बेहद उत्साहित थे। ऐसे में आज यानी 24 जून के दिन मेकर्स ने फिल्म रिलीज कर दी है। फिल्म में वरुण धवन और कियारा आडवाणी के अलावा अनिल कपूर, मनीष पॉल, प्राजक्ता कोली और नीतू कपूर भी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म की लीड स्टारकास्ट ने एक्टिंग करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। फिल्म को दर्शकों के साथ-साथ बॉलीवुड सेलेब्स की ओर से भी पॉजिटिव रिव्यू आ रहे हैं। हाल ही में मुंबई में मशहूर हस्तियों के लिए फिल्म की स्क्रीनिंग होस्ट की गई थी। फिल्म को देखने के बाद सेलेब्स ने अपने सोशल मीडिया पर अपने-अपने रिव्यू शेयर किए हैं।
सारा अली खान ने इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन में लिखा, 'क्या अमेजिंग, दिल को छू लेने वाली, आंसू बहाने वाली और पूरी तरह से मनोरंजक फिल्म है।' विक्की कौशल ने लिखा, 'क्या फिल्म है!!! एक अच्छी फिल्म देखने के बाद खुशी हुई... बधाई हो टीम जेजेजे।' इसी तरह ईशान खट्टर, सनी कौशल और शरवरी वाघ ने राज मेहता के निर्देशन में बनी फैमिली ड्रामा की जमकर तारीफ की है। ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म को मॉर्निंग शोज में अच्छा रिस्पांस मिला है। सिनेमाघरों में दर्शकों की बड़ी भीड़ देखने को मिली है।




बताते चलें 'जुग जुग जियो' का निर्देशन राज मेहता ने किया है, जिन्होंने अक्षय कुमार और करीना कपूर खान की 2019 की हिट फिल्म 'गुड न्यूज' को डायरेक्ट किया था। कॉमेडी-ड्रामा फिल्म वायकॉम 18 स्टूडियो द्वारा निर्मित है और हीरू यश जौहर, करण जौहर और अपूर्व मेहता के धर्मा प्रोडक्शंस के तहत बनाई गई है। फिल्म 24 जून 2022 को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। इस फिल्म में अनिल कपूर और नीतू कपूर ने वरुण धवन के पेरेंट्स का किरदार निभाया है।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।