Kaun Banegi Shikharwati review: जी5 की ऑरिजनल वेब सीरीज कौन बनेगी शिखरवती रिलीज हो चुकी है। सीरीज में नसीरुद्दीन शाह, लारा दत्ता भूपति, सोहा अली खान, कृतिका कामरा और अन्या सिंह लीड रोल मे हैं। ये इस साल की बड़ी रिलीज में से एक है। इसके ट्रेलर से ही सीरीज के बारे में काफी हलचल मच गई थी। लेकिन रिलीज होने के बाद अब ये 10 एपिसोड की सीरीज को आप देखें या नहीं, वो आप यहां जान सकते हैं। Also Read - Alia Bhatt से पहले इन Bollywood सेलेब्स ने Hollywood के लिए लगाई लंबी छलांग, देखें लिस्ट
'कौन बनेगी शिखरवती' की कहानी राजस्थान के एक राजा आधारित है। इस राजा का नाम है राजा मृत्युंजय, जिसका किरदार नसीरुद्दीन शाह ने निभाया है। राजा के पास पैसे नही है और उसे भारत सरकार को एक भारी भरकम प्रॉपर्टी टैक्स चुकाना है। राजा अपने आप को बचाने के लिए अपनी बीमारी का बहाना बनाता है और अपनी बेटियों को बुलाता है जो उसे छोड़ कर जा चुकी हैं। उसकी ये बेटिया हैं- देव्यानी (लारा दत्ता), गायत्री (सोहा अली खान), कामिनी (कृतिका कामरा) और उमा (अन्या सिंह)। राजा अपनी बेटियों के बीच में 9 राउंड का कंपटीशन करवाता है और हर राउंड एक टास्क की तरह है और जो इन टास्क को पूरा करेगा वो राजा की उत्तराधिकारी होगी। अब इनमें से कौन सी प्रिंसेस रानी बनती है और टैक्स का क्या होता है, टैक्स कैसे उतारता है? ये सब जानने के लिए आपको ये वेब सीरीज देखनी होगी।
VIDEO
कौन बनेगा शिखरवती का कॉन्सेप्ट काफी मजेदार है। ये देखना काफी मजेदार लगता है कि अगला राजा बनने के लिए बेटे नहीं बल्कि बेटियां आपस में कंपटीशन कर रही हैं। सीरीज को काफी बड़े स्तर पर बनाया गया है। इसका प्रोडक्शन कमाल का है। सीरीज में एक्टर्स की परफोर्मेंस देखते ही बनती है। नसीरुद्दीन ने राजा मृत्युंजय का किरदार काफी कमाल का किया है। लारा, सोहा, कृतिका और अन्या का प्रिंसेंस के रोल में एकदम परफैक्ट लग रही हैं। एक और किरदार हैं जिनका नाम लिए बिना ये सीरीज पूरी नहीं होती और वो हैं रघुबीर यादव। उनका मिश्राजी का रोल कमाल का है। Also Read - बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप डायरेक्टर साबित हुए ये 5 धांसू एक्टर, देखें लिस्ट
कहां रह गई कमी?
कुछ एपिसोड्स को काफी ज्यादा खींचा गया है। सीरीज में कुछ क्लीशे भी इस्तेमाल किए हैं जो कि हम अपनी इंडियन फिल्मों और सीरीज में देखते ही हैं।
बॉलीवुड लाइफ का फैसला
कौन बनेगा शिखरवती एक ठीक ठाक वेब सीरीज है जिसे आप कम से कम एक बार तो देख ही सकते हैं। Also Read - 'Gehraiyaan' के बोल्ड सीन्स पर मचा बवाल तो Deepika Padukone बोलीं, 'इंटिमेसी को बेचना मकसद नहीं...'
रेटिंग- 3/5
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज , ट्विटर पेज ,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।