Major First Movie Review: अदीवी सेष की परफोर्मेंस ने जीत लिया दिल, रगो में दौडे़गा देशभक्ति का जज्बा

Major First Movie Review: अदीवी सेष और सई मांजरेकर फिल्म मेजर 3 जून को रिलीज हो रही है। फिल्म का पहला रिव्यू सामने आ गया है जिसके मुताबिक अदीवी ने फिल्म में काफी बढ़िया काम किया है। ये फिल्म सम्राट पृथ्वीराज और विक्रम से टकराने के लिए तैयार है।