Ajeeb Daastaans-Khilauna Review: नेटफ्लिक्स इंडिया (Netflix India) की एंथॉलॉजी 'अजीब दास्तान्स' (Ajeeb Daastaans) की दूसरी कहानी 'खिलौना' देखने का अपना-अपना नजरिया है। मैंने डायरेक्टर राज मेहता (Raj Mehta) की इस फिल्म को बड़े से छोटे में ट्रांसफर होते संस्कारों के रूप में देखा है। फिल्म 'खिलौना' में अदाकारा नुसरत भरूचा (Nushrat Bharucha) ने एक कामवाली का किरदार निभाया है, जिसका नाम मीनल है। मीनल के मां-बाप मर चुके हैं और अपने पीछे एक छोटी बेटी को छोड़ गए हैं। अपनी छोटी बहन का ख्याल रखने के लिए मीनल गलत रास्ते अपनाने से भी गुरेज नहीं करती है और यहां तक कि कभी-कभी तो वो मर्दों की सबसे बड़ी कमजोरी का भी फायदा उठा लेती है। Also Read - Ajeeb Daastaans-Ankahi Review: इश्क में आंखें जब झूठ बोलने लगें तो कुछ बातें अनकही ही रह जानी चाहिए
मीनल को पता है कि उसे अपना काम कैसे निकलवाना है और इसी का उसकी बहन पर गलत प्रभाव पड़ता है। फिल्म में मीनल की अदाएं रिझाती हैं, जिस कारण मर्दों को ये कहानी खासी पसंद आ सकती है। फिल्म 'खिलौना' का अंत काफी चौंकाता है, जिसे समझने के लिए फिल्म का एक-एक सीन ध्यान से देखना पड़ेगा।
'खिलौना' में नुसरत भरूचा के अलावा अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) का भी अहम किरदार है। अभिषेक इस फिल्म में एक प्रेसवाले का किरदार निभाते दिखते हैं, जिसका नाम सुशील है। सुशील और मीनल के किरदारों में धागेभर का अंतर है और वो यह कि सुशील भी गरीबी की मार झेल रहा है लेकिन मीनल की तरह गलत रास्ते पर उछल-उछल कर नहीं चल रहा है। Also Read - Ajeeb Daastaans- Geeli Pucchi Review: समलैंगिक महिला आशिक ने जातिवादी प्रेमिका से छीन लिया सबसे खूबसूरत सपना
डायरेक्टर राज मेहता का डायरेक्शन अच्छा है और वो फिल्म के अंत से सबको चौंकाते भी हैं। फिल्म के सभी किरदार ग्रे हैं, जिन्हें ध्यान से गढ़ा गया है। फिल्म की एकमात्र खराबी ही है कि इसके कुछ-कुछ सीन्स थोड़े बोझिल लगते हैं। 'खिलौना' 'अजीब दास्तान्स' एंथोलॉजी की सबसे मजेदार कहानी हो सकती थी लेकिन ऐसा हो नहीं पाया। Also Read - Ajeeb Daastaans- Majnu Review: मर्दाना सोच के बोझ तले दबी असंतुष्ट पत्नी
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।